समाचारAgrostar
यूपी सरकार कृषि यंत्रों पर 50% तक दे रही सब्सिडी!
👉नमस्कार किसान मित्रों किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए बेहतर सब्सिडी दी जाती है. किसानों को सब्सिडी के रूप में कृषि विभाग के द्वारा टोकन जारी किया जाता है. इन्हीं टोकन के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.
👉देश के ज्यादातर किसान खेती करके ही अपना जीवन यापन करते हैं. आज के समय में आधुनिक खेती करने के लिए बड़े व छोटे कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है. लेकिन बाजार में यह यंत्र बेहद महंगे आते हैं. इसलिए किसानों को कृषि यन्त्र खरीदने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
👉इसी क्रम में योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए की शुरुआत की है. आपको बता दें कि, सरकार की इस योजना में किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए बेहतर सब्सिडी दी जाती है. किसानों को सब्सिडी के रूप में कृषि विभाग के द्वारा टोकन जारी किया जाता है. इन्हीं टोकन के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों पर लगभग 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.
किसानों को मिलने वाले कृषि उपकरण:-
👉सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसान खेती करने के लिए विभिन्न उपकरणों को उचित मूल्य दर पर सरलता से खरीद सकते हैं. इस योजना में इन सभी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी. जो कुछ इस प्रकार से है.
हेरो, कल्टीवेटर, मिनी राइस मिल, पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर चैफ कटर, ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर, डिस्क प्लाऊ, आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस, रोटावेपर, स्ट्रा रीपर, पैकिंग मशीन, आलू खुदाई मशीन, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि.:-
योजना का उद्देश्य:-
👉राज्य के किसानों को सशक्त बनाना.
कृषि कार्य में उपयोग होने वाले महंगे उपकरणों को कम कीमतों पर उपलब्ध करवाना.
आर्थिक रूप से किसानों की मदद करना.
आधुनिक खेती को बढ़ावा देना.
अधिक फसल उत्पादन में मदद करना.
आवेदन प्रक्रिया:-
👉अगर आप भी सरकार की इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन माध्यमसे अप्लाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
जहां आपको यंत्र हेतु टोकन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके समक्ष अगला पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको अपने जनपद का चुनाव करना होगा और फिर पंजीकरण संख्या का विकल्प का चयन करना होगा. इसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपसे कृषि यंत्रों का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा. यंत्रों का चुनाव करने के बाद आपको साइट के दूसरे पेज में पहुंच जाएंगे. जिसमें आपसे आपकी जरूरी जानकारी पूछीजाएगी.
सभी प्रक्रिया सही से पूरी होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्री बुकिंग का एक SMS आएगा.
ध्यान रहे कि यही SMS आपका टोकन नंबर होगा. इसी टोकन के माध्यम से आपको कृषि यंत्र प्राप्त होंगे.
स्रोत:-Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!