कृषि वार्ताAgrostar
यूपी सरकार की नयी पहल!
👉किसानों की फसलों को कभी प्राकृतिक आपदाएं तो कभी कीट रोगों के प्रकोप से भारी नुकसान होता है. किसान इसके बचाव और रोकथाम के लिए कई तरह की कीटनाशक दवाईयों का उपयोग करता है लेकिन उसके बावजूद भी किसानों की फसलों की उत्पादकता कम हो जाती है. लेकिन इस समय से निपटने के लिए सरकार ने रियल टाइम मौसम अपडेट की सुविधा शुरू की है. कर्नाटक कृषि विभाग भी फसलों की सुरक्षा के लिए ऐसे ही एक मॉडल पर काम कर रहा है. जिसके तहत किसान आपदा प्रबंधन केंद्रों के जरिए खेती किसानी के लिए रियल टाइम अपडेट सिस्टम अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराया है, जिसके जरिए किसानों को पहले ही मौसम अलर्ट मिल जाते हैं.
👉इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसान मौसम अपडेट मिलते ही प्रबंधन कार्यों को समय पर निपटा लेते हैं जिससे किसानों का नुकसान भी काफी हद तक कम हो जाता है. कर्नाटक की इस तकनीक का फायदा उत्तर प्रदेश के किसानों को देने की योजना बनाई जा रही है. यूपी सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों को भी ऐसी ही मौसम आधारित अपडेट मुहैया करवाने की पहल कर रही है.जिससे किसान तय समय पर कृषि कार्यों को पूरा करके फसलों की अधिक उत्पादकता हासिल कर सके।
👉उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगुवाई वाले दल ने हाल ही में कर्नाटक के आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा किया. जहां मंत्री और उनके दल ने तकनीक और किसान को दी जा रही मौसम आधारित सेवाओं का अवलोकन किया. जिसके बाद इस मॉडल को उपयोगी बताया और इसे उत्तर प्रदेश में भी लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. इस काम के लिए बेंगलुरु में स्थित कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा केंद्र के साथ-साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों से भी चर्चा की गई.
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!