समाचारLive Hindustan
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान!
👉🏻मुख्य चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण तीन मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा। जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी। वोटिंग के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।
15 जनवरी तक रोड शो, साइकिल यात्रा पर लगी रोक:-
👉🏻शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के लगते ही रोड शो, पद यात्राओं पर रोक लग गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, साइकिल यात्रा, नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। साथ ही रात आठ बजे के बाद भी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन के लिए केवल पांच लोगों की इजाजत होगी। इस दौरान केवल प्रत्याशी केवल वर्चअल रैली कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविडनियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
स्रोत:- Live Hindustan,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!