समाचारAgrostar
यूपी में अब मौसम की जानकारी मिलेगी और भी आसान!
🌿उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाने की घोषणा की है. इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए सरकार ने 142.16 करोड़ का बजट भी पारित कर दिया है. मानसूनी कृषि पर आधारित भारत की खेती के लिए मौसस्म की जानकारी किसानों को होना बहुत जरूरी हो जाता है. कई बार तो किसान वेदर अपडेट के अनुसार ही अपनी फसलों की बुआई और कटाई को शुरू करते हैं. लेकिन अगर यह जानकारी समय पर नहीं हो पाती है तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.
◉मौसम की जानकारी से रूबरू रहेंगे किसान :-
सरकार के इस निर्णय के बाद किसानों को मौसम संबंधी जानकारी को लेकर परेशां नहीं होना पड़ेगा. ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाने के बाद किसानों को मौसम से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त करना आसान हो जायेगा. अब पूर्वानुमान के आधार पर किसान अपनी फसलों के चक्र का निर्धारण भी कर पाएंगे. फसलों को मौसम के चलते होने वाले नुकसान से भी अब किसानों को राहत मिलने के आसार हैं.
◉सटीक जानकारी के लिए लग रहे डॉपलर वेदर रडार :-
मौसम की ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी और पूर्वानुमान के लिए सरकार ने डॉपलर वेदर रडार लगाने की योजना भी तैयार की है. इसके लिए बजट में 26.12 करोड़ की घोषणा हुई है. यह प्रदेश में आने वाले तूफ़ान, बबंडर, हवा कि गति आदि गतिविधियों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगी.
◉हर साल होता था बड़ा नुकसान :-
मौसम की सही जानकारी न होने के कारण हर साल किसानों को बहुत से नुकसान उठाने पड़ते थे. लेकिन ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के लग जाने के बाद किसानों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल ये सभी मशीनें मौसम के पूर्वानुमान की सूचना की जानकारी के लिए स्थापित की जा रही हैं. जिसके आधार पर किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकेंगे. प्रदेश सरकार इसके लिए सरकार ने लगभग 165 करोड़ के बजट को दो भागों में विभाजित कर आवंटित करने की घोषणा की है.
🌿स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।