AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी बजट हुआ जारी 💸
कृषि वार्ताAgrostar
यूपी बजट हुआ जारी 💸
👉राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बजट सत्र के दौरान कई लाभकारी योजनाओं का जिक्र किया गया. इस महाबजट में आम जन से लेकर किसान, युवा और वृद्धजनों के लिए काफी घोषणाएं की गईं हैं. इन्हीं में से एक वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है. 👉किसान और दिव्यांगजनों को मिला तोहफा:- उत्तर प्रदेश के बजट सत्र 2023-24 में यूपी सरकार ने वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपए की राशि तय की है. साथ ही दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 1120 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इसके अलावा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए वित्त मंत्री ने 42 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की है. 👉वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना क्या है? वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है. जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के निर्धन निराश्रित वृद्धजनों को 400 रुपए की मासिक राशि दी जाती है. साथ ही 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों को 500 रुपए मासिक पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. 👉इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा भी गरीब और किसान कल्याण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत देश के किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जाती है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी संसद में बजट पेश किया गया था जिसमें पीएम किसान निधि की योजना के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं रखा गया था. 👉स्रोत :-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
17
3
अन्य लेख