कृषि वार्ताAgrostar
यूपी बजट हुआ जारी 💸
👉उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए प्रस्तावित बजट में किसानों को खुसियाँ दी और उनको प्रशिक्षित करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया है. किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से राहत देने के लिए सरकार ने आवारा पशुओं के रखरखाव के लिए 750 करोड़ रुपये और गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
👉बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कृषकों की आय में अभिवृद्धि हेतु कृषि शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान के साथ-साथ प्रसार कार्यक्रमों की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों में एग्रीटेक स्टार्टअप योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. खन्ना ने बताया कि द मिलियन फार्मर्स स्कूल हेतु किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि द मिलियन फार्मर्स स्कूल के तहत वर्ष 2023-24 में 17,000 किसान पाठशालाओं का आयोजन प्रस्तावित है.
👉विद्युत आपूर्ति के लिए 1950 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है:-
इस योजना के लिए 631 करोड़ 93 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन (नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग) योजना के लिए 113 करोड़ 52 लाख रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है. वहीं, किसानों के लिए निजी नलकूपों को रियायती दरों पर विद्युत आपूर्ति के लिए 1950 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है, जबकि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर 984 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
👉35 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है:-
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि शिक्षा, शोध व अनुसंधान पर जोर दिया गया. महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. कृषि विवि कानपुर, अयोध्या, बांदा तथा मेरठ में अवस्थापना कार्यो के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
👉किसानों को होगा फायदा:-
इस बजट भाषण में किसानों के लिए इस सरकार में चलाई गयी योजनाओं का भी ब्योरा दिया और कहा कि किसान कल्याण पर इस सरकार का पूरा ध्यान है. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक एक लाख 96 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया, जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किये गये कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95 हजार 125 करोड़ रुपये से 86 हजार 728 करोड़ रुपये अधिक है.
👉स्रोत :-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!