AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी ने एएनएम और स्टाफ नर्स की 8000 पदों पर भर्ती !
नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
यूपी ने एएनएम और स्टाफ नर्स की 8000 पदों पर भर्ती !
👉नमस्कार किसान भाइयों यूपी नेशनल हेल्थ मिशन गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में एएनएम और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए हैं . इसको लेकर जल्द UPSSSC की ओर से नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा . 👉 यूपी में बहुत जल्द एएनएम और स्टाफ नर्स जैसे पदों पर बंपर वैकेंसी जारी होने वाली है . राज्य में मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है . नेशनल हेल् मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक में इस भर्ती को लेक निर्देश दिए गए . मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन में संविदा के आधार पर नर्सिंग स्टाफ , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्तियां की जाती हैं . इसको लेकर जल्द UPSSSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो सकता है . साथ ही , मुख्य सचिव ने सभी अस्पतालों में सर्वे कर मरीजों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं . 👉उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में नौकरी पाने का यह अच्छा मौका हो सकता है . यूपी एनएचएम की ओर से आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि , संविदा नर्सिंग स्टॉफ और एएनएम स्टॉफ नर्स , कम्युनिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 2021-22 में 58,746 स्वीकृत किए गए थे . इनमें 46,197 पदों पर संविदा कर्मी कार्यरत हैं . इसमें अभी भी 12,549 पद रिक्त हैं , जिनमें 8,037 पदों पर भर्ती की जाएगी . UP NHM के तहत होगी भर्तियां यूपी नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा कोरोना के समय में अल्पकालीन आउटसोर्स संविदा मानव संसाधन को 👉यूपी नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा कोरोना के समय में अल्पकालीन आउटसोर्स संविदा मानव संसाधन को खाली पदों में वरीयता अंक प्रदान करते हुए भर्ती किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया . आगे आने वाली भ २ भी नेशनल हेल्थ मिशन के तहत होगी . इस पर मुख्य सचिव ने कोविड सर्टिफिकेट देने से पहले एसीएमओ और सीएमओ द्वारा जांच किए जाने की बात कही है . 👉यूपी महिला हेल्थ वर्कर हाल ही में , उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ( UPSSSC ) की ओर से महिला हेल्थ वर्कर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था . इस वै ļ ( UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2021 ) के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्तियां की जा रही है . इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास की डिग्री होनी चाहिए थी . यूपी में नर्सिंग स्टाफ , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर वैकेंसी UPSSSC द्वारा जारी होती है . 👉 के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्तियां की जा रही है . इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास की डिग्री होनी चाहिए थी . यूपी में नर्सिंग स्टाफ , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर वैकेंसी UPSSSC द्वारा जारी होती है . ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि , ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें . स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
4
अन्य लेख