AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
यूपी के 50 हजार किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र, आज से होगी बुकिंग!
कृषि वार्ताजागरण
यूपी के 50 हजार किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र, आज से होगी बुकिंग!
UP Krishi Yantra Subsidy Scheme:- 👉किसानों की अनुदान पर कृषि यंत्र पाने की मुराद पूरी होने वाली है। उत्तर प्रदेश के 50 हजार से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। पोर्टल पर 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत बुकिंग होगी। आवेदन सभी किसान कर सकेंगे। बुकिंग मंगलवार को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। 👉उत्तर प्रदेश सरकार कृषि यंत्रों की आनलाइन बुकिंग करा रही है, ताकि सही व्यक्ति को लाभ मिले और अनुदान व यंत्र की कीमत आदि में किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। बुकिंग के पहले चरण में पोर्टल में गड़बड़ी होने से परेशानी हुई थी, अब दूसरा फेज शुरू हो रहा है। इसमें पंजीकृत किसान ही आवेदन कर सकेंगे। यूपी में पंजीकरण करा चुके किसानों की तादाद करीब पौने तीन करोड़ है। पंजीकरण के साथ ही उन्हें टोकन मनी भी जमा करनी होगी, ताकि वे हर हाल में यंत्र के खरीदार बनें। 👉ज्ञात हो कि पहले किसान यंत्र की बुकिंग कराकर यदि उसे नहीं खरीदते थे तो दूसरे का हक मारा जाता था। नई व्यवस्था में यंत्र न खरीदने पर टोकन मनी फंस जाएगी। साथ ही हर जिले में कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाने का लक्ष्य तय है। पहले जो किसान बुकिंग करा लेंगे, उन्हें ही लाभ मिलेगा। 👉संयुक्त कृषि निदेशक आरके सिंह ने बताया कि सोमवार से ही बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आकस्मिक निधन व राजकीय अवकाश होने से तारीखें बदल गई हैं। अब मंगलवार को तीन बजे से सभी कृषि यंत्रों की बुकिंग होगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला लघु एवं सीमांत कृषक को 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा, अन्य कृषकों के लिए 40 प्रतिशत अनुदान है। इसका लक्ष्य 19,969 है। 👉ऐसे ही कस्टम हायरिंग सेंटर सीएचसी व्यक्तिगत लाभार्थी व अन्य पंजीकृत कृषक समूह को 10 लाख रुपये पर 40 प्रतिशत का अनुदान है। इसमें ट्रैक्टर व अन्य यंत्र ले सकते हैं। इसकी बुकिंग अब 26 अगस्त को तीन बजे से होगी, लक्ष्य 1400 रखा गया है। अन्य योजनाओं में स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर की भी बुकिंग होगी। इसका लक्ष्य 29,332 है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा कृषि यंत्रों के लक्ष्य में महिलाओं को 30 प्रतिशत भागीदारी दिए जाने की है। ऐसे जेनरेट करें टोकन.... 👉सबसे पहले किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/Default.aspx पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, जिस पर 'यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें' के विकल्प में क्लिक करना है। अगले पेज में आवेदक को यंत्र टोकन की व्यवस्था के कई विकल्प दिखाई देंगे। इनका किसान भाई को अपने अनुसार चुनाव करना है। इसके बाद आवेदक किसान को अपने जनपद का चुनाव करके पंजीकरण संख्या का विकल्प का चुनाव कर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है। जब सारी जानकारी भर दी जाए, तब सर्च के बटन में क्लिक करें। इसके अंतर्गत आवेदक किसान को अपने उपकरण का चुनाव करना होगा। फिर आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके आगे के पेज में आवेदक से पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करना है। स्रोत:- Jagran, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
39
9
अन्य लेख