योजना और सब्सिडीAgrostar
यूपी के हर प्राथमिक विद्यालय को मिलेगा दो टेबलेट!
👉 नमस्कार किसान भाइयों उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल बहुत जल्द हाइटेक हो जाएंगे । योगी सरकार सभी प्राथमिक विद्यालयों को दो - दो टैबलेट देने जा रही है । साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेस बीमा जल्द शुरू होने वाली है । इससे लाखों शिक्षकों को फायद होगा ।
👉 लखनऊ , राज्य ब्यूरो । बेसिक शिक्षा परिषद के सभी प्राथमिक विद्यालयों को जल्द ही दो टैबलेट दिए जाएंगे । डिजिटल लर्निंग के तहत इसी माध्यम से शिक्षक बच्चों की पढ़ाई कराएंगे । बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि 1,11,599 प्राथमिक स्कूलों के लिए 2,09,863 टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । निविदा जारी कर दी गई है , इसी साल विद्यालयों को यह जाएगी । सुविधा मिल
👉 मंत्री ने रविवार को लोकभवन में बेसिक शिक्षा विभाग की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हर स्कूल के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को अभी टैबलेट मिलेगा । इसी तरह से 18,381 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए धन दिया गया है । स्मार्ट क्लास की निविदा प्रक्रिया चल रही है । निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों का तीन माह का लक्ष्य तय किया जा चुका है ।
👉बच्चों को कापी , पेन , पेंसिल , रबर व कटर के लिए मिलेंगे 100 रुपये : मंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यूनीफार्म , जूता - मोजा , स्वेटर व स्कूल बैग दिलाने के लिए उनके अभिभावकों के खाते में 1100-1100 रुपये भेजे गए हैं । इस वर्ष से अभिभावकों को प्रति छात्र या छात्रा 1200 रुपये मिलेंगे । कापी , पेन , पेंसिल , कटर व रबर खरीदने के लिए 100 देने का प्रविधान किया गया है । अब 1.15 करोड़ छात्र व 1.48 करोड़ से अधिक अभिभावकों का आधार प्रमाणित किया जा चुका है ।
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!