योजना और सब्सिडीAgroStar
यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी!
▶अगर आप भी अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है.
▶यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी है. पीएम कुसुम योजना के तहत, वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश में 54 हजार से अधिक किसानों को सरकार की ओर से सोलर पंप उपलब्ध करवाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो गई है. किसानों को 9 प्रकार के सोलर पंपों पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में देरी न करते हुए किसान आज ही योजना का लाभ उठाने के लिए आवदेन करें.
▶पंजीकरण करवाना अनिवार्य:-
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा, जो अनिवार्य है. सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग के लिए किसान www.agriculture.up.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें और अपना सोलर पंप बुक करवाएं. पंजीकरण के दौरान किसानों को पांच हजार रुपये बतौर टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा.
▶कितनी सब्सिडी मिलेगी?
सरकार किसानों को 9 प्रकार के सोलर पंपों पर सब्सिडी दे रही है. इनमें, 2 एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का मूल्य 1,71,716 रुपये है. इस पर राज्य सरकार 59,291 और केंद्र सरकार 43,739 रुपये का अनुदान देगी. इस हिसाब से किसानों को कुल 1,03,030 रुपये का अनुदान मिलेगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होगी. शेष किसानों को 63,686 रुपये देने होंगे.
▶वहीं, 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप का मूल्य 1,74,541 रुपये है. इस पर राज्य सरकार 60,986 और केंद्र सरकार 43,739 रुपये का अनुदान देगी. ऐसे में किसानों को कुल 1,04,725 रुपये का अनुदान सरकार की ओर से प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होगी. शेष किसानों 64,816 रुपये देना होगा. इसी तरह, 2 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप का मूल्य 1,74,073 रुपये है. इस पर राज्य सरकार 60,705 और केंद्र सरकार 43,739 रुपये अनुदान देगी. कुल 1,04,444 रुपये का अनुदान किसानों को सरकार की ओर से प्राप्त होगा. किसानों को टोकन मनी पांच हजार रुपये ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होगी. शेष किसानों को 64,629 रुपये देने होंगे.
▶3 से 10 एचपी के पंप पर भी मिलेगा अनुदान:-
इसके साथ ही तीन से 10 एचपी सबमर्सिबल पंप पर भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा. 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप पर यूपी सरकार 82,476 और केंद्र सरकार 57,157 रुपये अनुदान देगी. किसानों को कुल 1,39, 633 रुपये का अनुदान मिलेगा. जबकि, 3 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर यूपी सरकार 81,110 और केंद्र सरकार 57,157 रुपये अनुदान देगी. किसानों को इस पर कुल 1,38,267 रुपये का अनुदान मिलेगा. 5 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर राज्य सरकार 1,08,449 और केंद्र सरकार 88,050 रुपये का अनुदान मिलेगा. यानी किसानों को कुल 1,96,499 रुपये का लाभ प्राप्त होगा. इसी तरह, 7.5 व 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर 1,47,114 रुपये का अनुदान प्रदेश और 1,19,342 रुपये का अनुदान केंद्र सरकार देगी. इन दोनों पंप पर किसानों को कुल 2,66,456 रुपये का अनुदान मिलेगा.
▶स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।