मौसम की जानकारीAgrostar
यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश!
🌱आज के इस मौसम पूर्वानुमान यानी 13 जनवरी को पश्चिम यूपी के निम्नलिखित जिले बिजनौर,मेरठ,मुरादाबाद,मुज़फ्फरनगर,सहारनपुर,और सामली इन ज़िलों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है!
🌱और पूरे यूपी में घने कोहरे के कारण जो ठंढ का पारा ऊपर है वो काम होगा।
🌱पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी में बेमौसम बारिश के कारण ठंड हवाएं चलने के पूरे आसार बनेंगे।
इस दौरान किसान अपनी फसल को विशेष ध्यान दे :-
🌱उत्तर प्रदेश में अधिकांश जिले में इस समय आम की फसल में कही कही फूल की अवस्था में और कुछ जगहों पर फरवरी के आखिरी सप्ताह में आम की फसल में फूल निकलता है।
बेमौसम बारिश और कोहरे और ठंढ से फसल को बाचने के लिए एग्रोस्टार का मंडोज़ जिसमे मैंकोज़ेब 63% + कार्बेन्डाजिम 12% WP होता है इसका 2 ग्राम / लीटर और एग्रोस्टार का शटर जिसमे थियामेथोक्सम 75% होता है इसका 0.3 ग्राम / लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। साथ ही साथ किसान फूल फल और पौधो की बृद्धि विकास चाहते है तो किसान 2 एमएल /लीटर की दर से एग्रोस्टार का स्टेलर मिला सकता है।
🌱आलू में इस समय झुलसा रोग और बैक्टीरियल रॉट या जीवाणु जनित तना गलन की समस्या देखने को मिलेगी उसके साथ रस चूसक किट में माहू और सफेद मक्खी आलू में आ जाते हैं। इससे बचाव के लिए मेटल ग्रो 35 ग्राम + एग्रोअर 25 एमएल +पावर जेल 25 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए |
🌱किसान आज शाम और कल सुबह-सुबह- अपने खेतों के किनारे या बीच बीच में जगह जगह पर पुरानी फसलों के अवशेष को जलाकर धुआँ बना लें,जिसके कारण फसलों में पाले का असर कम होगा।
🌱स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!