समाचारलाइव हिन्दुस्तान
यूपी के इतने लोगों के खाते में डाले गए 1500-1500 सौ रुपये!
👉सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए बड़ी खुशखबरी दी है। त्योहार से ठीक पहले यूपी सरकार ने बुजुर्गों के खातों में सीधे रुपया पहुंचा दिया है। जिससे पेंशनधारकों को राहत मिलेगी। त्योहारी सीजन में पेंशनधारक अब अपना त्योहार भी खुशियों के साथ मना सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जिले की जनता जो पेंशनधारक हैं उनको खुशखबरी दी है। नवरात्री, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार पर खुशखबरी ही नहीं एक तोहफा मिली है। जिसमें जिले के बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों के खातों में तीन-तीन महीने की पेंशन पहुंच गई हैं।
👉पेंशनधाकों के खातों में 1500-1500 रुपये भेज दिये गये हैं यह पेंशन धनराशि जुलाई, अगस्त, सितंबर महीने की दी गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में पिछले महीनों में अप्रैल, मई, जून महीने की धनराशि दी थी जिसके बाद अब दूसरी किश्त दी गई है। बतादें कि जिले में 75 हजार 484 वृद्धावस्था पेंशनधारकों को पेंशन दी गई है। इसके अलावा 17 हजार 510 दिव्यांग और 27 हजार विधवाओं को सरकार द्वारा पेंशन धनराशि दे दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से जिले में 75 हजार से ज्यादा वृद्धावस्था पेंशधारक हैं। जिनके बैंक खातों में पेंशन की दूसरी किश्त पहुंचा दी गयी। सभी के खातों में 1500-1500 रुपये की किश्त पहुंच गयी। पेंशनधारक योजना के रुपये का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्रोत:- Live Hindustan,
👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!