AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
युवक ने जुगाड़ से बनायी इलेक्ट्रिक बाइक!
वायरल जुगाड़लाइव हिन्दुस्तान
युवक ने जुगाड़ से बनायी इलेक्ट्रिक बाइक!
👉🏻बाइक और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच बगोदर के एक युवक ने जुगाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बनायी है। युवक का यह जुगाड़ "ओल्ड इज गोल्ड" साबित हो रहा है। चूंकि इसने जुगाड़ में जिस बाइक का प्रयोग किया है उसका न सिर्फ निर्माण बंद हो गया है बल्कि बढ़ते पेट्रोल की कीमत से जिनके पास राजदूत नामक यह बाइक है वह भी इस बाइक को घरों में कैद कर रखा है या फिर कबाड़ी खाने में बेच डाला है। 👉🏻40 साल पुरानी राजदूत को जुगाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बनानेवाले युवक का नाम राज कुमार राणा है तथा वह बगोदर में हार्डवेयर दुकान चलाता है। राजकुमार राणा बीए तक की पढ़ाई भी पूरी की है। युवक के द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बाइक की विशेषता यह है कि यह बैट्री से चलती है। इसमें 12- 12 वोल्ट के चार बैट्री लगे हुए हैं। बैट्री को बिजली से चार्ज किया जाता है। इसे चार्ज करने में तीन से चार घंटे लगते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद यह बाइक 25 से 30 किमी तक चलती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तब इस बाइक की अधिकतम स्पीड़ 45 किमी है। बाइक स्टार्ट करने में भी कोई परेशानी नहीं। चाबी लगाकर स्विच ऑन कीजिए और बाइक चालू हो गयी। बाइक चालू होने के बाद न बाइक की शोरगुल और न ही प्रदूषण का खतरा। इसके अलावा न कलच और न गियर का कोई झंझट। सिर्फ एक्सलेटर लीजिए और आराम से चलते बनिए। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में तीन महीने का समय लगा है और इसमें 25 हजार रूपए खर्च हुए हैं। राणा ने दावा किया कि अब वे इस तरह की बाइक को महज से तीन से चार दिनों में कंप्लीट कर देंगे। स्रोत:- Live Hindustan, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
3
1