AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मौसम का बदला मिजाज!
हवामान अपडेटमौसम तक Devendra Tripathi
मौसम का बदला मिजाज!
👉उत्तर प्रदेश के साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में आप सभी किसान भाइयों का स्वागत है आज हम जानेंगे 27 से 31 दिसंबर के बीच कैसा रहेगा मौसम का हाल और प्रदेश के कौन कौन जिले है शीत और कुहरे की चपेट के आसार है उन जिलों के नाम है :-अम्बेटकर नगर,बागपत,बहराइच,बलरामपुर,बरेली,बस्ती,बिजनौर,फैज़ाबाद,गाज़ियाबाद,गोंडा,गोरखपुर,हापुड,कुशीनगर,हमीरपुर, महराजगंज,मेरठ,मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर ,पीलीभीत,रामपुर,सहारनपुर,अम्बेटकरनगर,शाहजहापुर,सामली,श्रावस्ति,सिद्धार्थ नगर,सीतापुर,शामिल है। 👉ऐसी ठंडी हवा के मौसम में सब्जी, सरसों, प्याज, आलू , गेहूँ की फसल में नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। फसल के स्वास्थ्य एवं उत्पादन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए निचे दिए गए बातों का ध्यान रखना चाहिए। 👉आलू में इस समय झुलसा रोग और बैक्टीरियल रॉट या जीवाणु जनित तना गलन की समस्या देखने को मिलेगी उसके साथ रस चूसक किट में माहू और सफेद मक्खी आलू में आ जाते हैं। इससे बचाव के लिए मेटलग्रो 35 ग्राम + अग्रोवर 25 एमएल + पावरजेल 25ग्राम प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए | 👉प्याज, लहसुन में थ्रिप्स और पत्ती धब्बा रोग को रोकने के लिए आइसोनिल 20 एमएल + पावरजेल 25 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए | 👉 गेहू की फ़सल में भूमिजनित कीट (दीमक)और फफूदजनित रोग का प्रकोप हो सकता है । इसके नियंत्रण के लिए अग्रोनिल जीआर 5 किलोग्राम + मन्डोज़ 500 ग्राम प्रति एकड़ खाद के साथ जमीन से दीजिये। 👉 सरसों की फसल में सफेद रस्ट और पत्ती धब्बा रोग के साथ माहू को रोकने के लिए और अच्छी बढ़वार के लिए मेटलग्रो 35 ग्राम + मैड्रिड 8 ग्राम + स्टेलर 30 एमएल प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए | 👉सब्जियों की फसलों में हवा के साथ ठंड बढ़ने से माहू और फफूंदी जनित रोग का प्रकोप बढ़ सकता है इसलिए शटर @ 7 ग्राम + टेबुल (टेबुकोनाजोल 10% + सल्फर 65% WG) @ 50 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए | 👉पशुपालक किसान भाइयों के लिए तो विशेष सावधानियाँ बरते जैसे जानवरो को भूसे के साथ चूनी-चोकर पर्याप्त मात्रा में दे.समय समय पर पानी की ब्यवस्था करे। और पशुबाड़े में सीधी आने वाली बाहरी हवाओं,को रोकने का प्रावधान करें,अब बात करें फसलों की देख 🌱स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
2