मौसम की जानकारीAgrostar
मौसम का बदला मिजाज!
◆आज 23 नवंबर - दिन बुधवार की खास प्रस्तुति मौसम के मिजाज में आप सभी का स्वागत है। आज हम उत्तर प्रदेश के मौसम बारे में जानेंगे ।
◆तो चलिए देखते है किसान मित्रों उत्तर प्रदेश में ठंड🥶 बारिश और बर्फ़बारी की आशंका जताई जा रही हैं! कुछ क्षेत्रों में काफी ज्यादा सर्द हवाये चल रही है, इन इलाकों में शामिल है-आगरा, अलीगढ ,इलाहाबाद, अमेठी, अम्बेटकर नगर, जौनपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, सुल्तानपुर आदि जिलों में सामान्य ठंड रहेगी।
◆ऐसे में किसानों को ठंड का ध्यान रखते हुए अपनी फसल के देखभाल की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। अगर अपने फसलों को पानी नहीं दिया है और बारिश का इंतजार कर रहे है तो आपको पानी दे देना चाहिए।
◆इसके साथ ही फसलो (जैसे -सरसों, गेंहू, चना, प्याज, लहसुन एवं अन्य में ऐसे समय पर सल्फर का छिडकाव अत्यधिक लाभकारी रहता है, इसके लिए आप सल्फर मैक्स , सेल्जिक, टेबुल, संचार, स्टेलर, सिलिकॉन - जैसे उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते है।
◆जिससे फसलें तनाव मुक्त रहे और हमें सरद काल में भी उत्पादन अच्छा मिले।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!