कृषि वार्ताkrishi jagran
मोती की खेती से चमक रही किसानों की किस्मत!
👉🏻आजकल के समय में खेतीबाड़ी एक ऐसा व्यवसाय बना गया है, जिसमें किसान निवेश से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर रहा है, क्योंकि आजकल की बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए जीवन यापन करने के लिए आर्थिक स्थिति को मजबूत करना अहम हो गया है. वहीं, ज्यादातर सभी राज्य के किसान खेती की और अपनी रूचि रख रहे हैं।
👉🏻किसान आमदनी को बढ़ाने के लिए खेती में नई–नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश क्षेत्र के खंडवा के मांधाता क्षेत्र का है. जहां पर मोती की खेती पर काफी जोर दिया जा रहा है. जी हाँ, मांधाता में मोती की खेती की आबकारी विभाग के सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी सुरेंद्रपालसिंह सोलंकी ने शुरुआत की. जिससे वो अधिक मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इस मोती की खेती (Pearl Farming) से किस प्रकार मुनाफा कमाया जा सकता है।
👉🏻इसके लिए पहले दो हजार उत्पादक मोती से 5000 मोतियों की संख्या की जाएगी. ऐसे ही धीरे – धीरे इस प्रकार 500 के बाद 1000 मोती उगाये जायेंगे. इस तरह मोती उत्पादक उद्योग में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
खेत में तालाब बनाकर की जाती है खेती:-
👉🏻प्राकृतिक मोती उत्पादन के लिए मोती की खेती की जा रही है. इसके लिए तालाब का इस्तेमाल किया जाता है. मोती की खेती के लिए करीब दस गुना दस आकार के तालाब की जरुरत होती है।
👉🏻सबसे पहले इसकी खेती के लिए सीपियों को एकत्र करना होता है।
👉🏻एकत्रित करने के बाद प्रत्येक सीपी में छोटी-सी शैली क्रिया के उपरांत इनके भीतर चार से छह मीटर के व्यास वाले साधारण या डिजाइन वाले जैसे गणेश बुध पुष्पक आकृति आदि डाले जाते हैं।
👉🏻फिर सीपी को बंद किया जाता है. इसे बंद करने के बाद सीपियों को नायलान बैग में 10 दिनों तक एंटीबायोटिक और प्राकृतिक चारे पर रखा जाता है. हर रोज इनका निरीक्षण किया जाता है।
👉🏻इसके बाद सभी सीपियों को तालाब में डाल दिया जाता है. मोतियों को नायलॉन बेगू में रखकर बांस या पीवीसी पाइप के सहारे से लटका दिया जाता है और तालाब में एक मीटर की गहराई में छोड़ दिया जाता है. अंदर से निकलने वाले पदार्थ सीपी के चारों और जमने लगता है. और अंत मे मोती का रूप ले लेते हैं।
एक मोती की कीमत 10 से 25 रुपये:-
👉🏻मोती की खेती में खर्च की बात करें, तो तालाब को तैयार करने के लिए स्ट्रक्चर सेटअप में 10 से 12 हजार रूपए खर्च होते हैं. तालाब में तैयार किए गए प्रत्येक मोती की बाजार में कीमत 10 से 25 होती है।
स्रोत:- Krishi Jagran,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!