AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मोटे अनाज MSP पर खरीद चालू!
कृषि वार्ताAgrostar
मोटे अनाज MSP पर खरीद चालू!
🌱उत्तर प्रदेश किसानों के लिए सरकार ने घर बैठे मिलेट्स की फसल (Crop of Millets) को बेचने की सुविधा को मंजूरी दे दी है. राज्य के किसान नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. 🌱 किसानों को उनकी फसल का सही दाम दिलाने के लिए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को शुरू किया, जिसमें करोड़ों किसानों को लाभ भी पहुंचा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के किसान भाई जो मोटे अनाज की खेती करते हैं, उन्हें भी उनकी फसल का सही लाभ पहुंचाने के लिए MSP की खरीद चालू कर दी है. 🌱आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP की खरीद पर ज्वार, बाजरा, मक्का से किसानों को लाभ पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन कार्य भी शुरू कर दिए हैं. ताकि किसानों को समय पर इसका पूरा लाभ प्राप्त हो सके 🌱इतने में बिकेंगी फसल •मक्का (Maize ) - 2090 /- प्रति क्विंटल •बाजरा (Millet) - 2500 /- प्रति क्विंटल •ज्वार (हाइब्रिड) - 3180 /- प्रति क्विंटल •ज्वार (मालदाण्डी) - 3225 /- प्रति क्विंटल 🌱ऐसे करें रजिस्ट्रेशन किसान हैं और आपने धान की बिक्री करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. 🌱फसलों की रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2023 तक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हैं. 🌱इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए आप चाहे तो सरकार के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर- 1800 1800 150 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं. 🌱 रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजात अगर रजिस्ट्रेशन के दौरान आपका का कोई भी कागजात गलत पाया जाता है, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे और आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी रद कर दिया जाएगा. इसलिए जब आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, उस समय अपनी सहीं व जरूरी कागजात को ही दें. 🌱किसान समग्र आई डी नंबर, ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर आदि. 🌱स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
9
2
अन्य लेख