कृषि वार्ताAgrostar
मॉनसून को लेकर नया अपडेट!
🌱पिछले साल के खरीफ सीजन के दौरान कमजोर मॉनसून के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. मॉनसून में देरी के चलते किसानों को धान की बुवाई भी लेट करने पर मजबूर होना पड़ा. इसका असर फसल की पैदावार पर भी हुआ. अब इसी स्थिति का खतरा इस साल भी मंडरा रहा है. स्काईमेट वेदर ने देश में अगले चार हफ्तों में कमजोर मॉनसून की भविष्यवाणी की है. 6 जुलाई तक कमजोर मॉनसून का पूर्वानूमान है. बारिश नहीं होने की स्थिति में किसानों की बुवाई लेट होगी. इसका असर फसल उत्पादन पर पड़ेगा.
🌱उत्तर भारत में 1 जूलाई तक पहुंचेगा मॉनसून:-
इस बार केरल तट पर ही मॉनसून ने देरी से 8 जुलाई को दस्तक दिया. स्वाभाविक सी बात है अन्य राज्यों में भी मॉनसून देरी से पहुंचेगा. मॉनसून विभाग ने 1 जुलाई तक उत्तर भारत में मॉनसून के असर की संभावनाएं जताई है. ऐसे में जब खेत तैयार करने और बुवाई का वक्त है तो बारिश नहीं होने के चलते किसानों की खेती प्रभावित होगी.
🌱पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में मॉनसून का दस्तक:-
मॉनसून दक्षिण भारत के राज्यों से होते हुए पश्चिम बंगाल में दस्तक दे चुका है. बंगाल के उत्तरी हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गई है.हालांकि, कमजोर मॉनसून के चेतावनी के चलते लगातार दूसरे साल किसानों के ऊपर सूखे का खतरा मंडरा रहा है.
🌱स्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!