नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
मेडिकल विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका!
🖋 सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा समय है. दरअसल, ओपीएससी मेडिकल ऑफिसर जॉब्स 2023 के लिए एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने मेडिकल अधिकारी पद के लिए कुल 7276 पदों की भर्ती निकाली है. तो आइए इस वैकेंसी से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
🖋 महत्वपूर्ण तिथियां
मेडिकल अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार 18 अगस्त, 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 18 सितंबर तक है.
🖋 स्थान
बता दें कि मेडिकल अधिकारी की यह भर्ती ओडिशा के लिए है. इसलिए चयनित उम्मीदवार का नौकरी का स्थान ओडिशा ही होगा.
🖋 पदों का वितरण
अनरिजर्व्ड- 2500 (833-w)
एसबीसी- 714 (238-w)
अनुसूचित जाति - 1597 (532-w)
अनुसूचित जनजाति -2465 (822-w)
🖋 योग्यता
ऊपर बताए गए पदों के लिए आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री पास की होनी चाहिए.
🖋 आयु सीमा
ओडिशा की इस भर्ती के लिए आपकी आयु 21 से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
🖋 वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने सरकार की तरफ से लेवल-12 में 56100 रुपए वेतन के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार को अन्य कई तरह की खास सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.चयन प्रक्रिया
मेडिकल अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
🖋 मेडिकल अधिकारी के लिए ऐसे करें आवेदन
मेडिकल अधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए आपको आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.जहां से आप सरलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और साथ ही इसी लिंक के माध्यम से आप मेडिकल अधिकारी पद से जुड़ी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं.
🖋स्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!