नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
मेडिकल फील्ड में नौकरी पाने का मौका
🧑⚕️उत्तर प्रदेश में नर्सिंग के फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़ियाँ खबर हैं. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस में नर्सिंग ऑफिसर के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.
🧑⚕️उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस UPUMS की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए 08 जून 2023 तक का समय दिया गया है.
🧑⚕️उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर के लिए योग्यता:-
UPUMS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास BSc Nursing की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, डिप्लोमा होल्डर इसमें आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन स्टेट नर्सिंग काउंसिल में होना अनिवार्य है.
🧑⚕️उम्मीदवारों की उम्र सीमा आवेदन करने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार ही पात्र हैं. इसमें आवेदन करने की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षण वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं.
🧑⚕️सेलेक्शन प्रोसेस:-
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर लिखित परीक्षा से चयन होगा. इस वैकेंसी के लिए टेस्ट परीक्षा की अवधि 03 घंटे यानी 180 मिनट है. इसमें 600 अंकों के 200 एमसीक्यू सवाल होंगे. नर्सिंग विषयों से संबंधित 170 MCQs होंगे. इसके अलावा, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित 30 सवाल होंगे. हर एक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जाएगा।
🧑⚕️स्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!