नई खेती नया किसानAgrostar
मेंथा की खेती से करें लाखों की कमाई!
"👉भारत में औषधि का उपयोग बहुत पुराने समय से होता आ रहा है, क्योंकि औषधि में वो ताकत होती है, जो बीमारियों को जड़ से खतम कर देती है. इस वजह से औषधीय पौधों की खेती करना किसानों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. औषधि पौधों में मेंथा बहुत ख़ास माना जाता है। इसकी मांग हमेशा बानी रहती है
👉इसका दवा से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट और खाने-पीने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से इसकी खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है। वैसे तो पुरे विश्व में मेंथा उगाया जाता है लेकिन भारत में मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और पंजाब में होती है, पूरी दुनिया में मेथा तेल की खपत लगभग 9500 मीट्रिक टन है भारत इसके उत्पादन में नम्बर वन है।
👉मेंथा की फसल दो कटाइयों में लगभग 250-300 कुन्तल शाक या 125-150 किग्रा. तेल प्रति हे. प्राप्त होता है।
👉मेंथा की खेती के फायदे -
1) एक हेक्टेयर में तीन लाख रुपये तक कमा सकते है।
2) इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से इसका निर्यात बाहर राज्यों में और विदेशो में भी होता है।
3) इसकी खेती में कम लागत लगती है।
4) एक हेक्टेयर की मेंथा खेती में एकबार की कटाई में मेंथा के पत्तियों से 100 से 110 लीटर तक अर्क निकलता है, यह अर्क बाज़ार में 1300 से 1600 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है।
स्त्रोत:- Agrostar
👉प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद"