गुरु ज्ञानAgrostar
मृदुरोमिल आसिता का खात्मा होगा पक्का !
◈ यह एक प्रमुख कवक रोग है।
◈ जो पैरोनोस्पोरा पैरासिटिका की वजह से उत्पन्न होता है।
◈ इस रोग का लक्षण पतियों के निचली सतह पर बैंगनी भूरे धब्बे का पड़ना है इन धब्बे पे उपरी सतह पर भूरे या पीले धब्बे दिखाई देते है।
◈ यह नर्सरी में विनाशकारी है तथा शयद ही कभी मुख्य क्षेत्र में गंभीर रूप से प्रकट हो पता है इसके बचाव के लिए एग्रोस्टार मेटलग्रो (मेटालैक्सिल 8% + मैनकोजेब 64% WP) फफूंदनाशी का इस्तेमाल करें।
◈ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।