AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मूंग की फसल में फलियों एवं दानों के विकास लिए!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मूंग की फसल में फलियों एवं दानों के विकास लिए!
किसान भाइयों इस समय मूंग एवं उड़द की फसल फलियों की अवस्था में है। लेकिन फसल की उचित देखरेख के आभाव में फलियों के विकास में कमी आ जाती है। जिससे उत्पादन में कमी और गुणवत्ताहीन दाने प्राप्त होते है। उच्च गुणवत्ता के बीज प्राप्त करनेइसकेke लिए NPK 00:52:34 @ 75 ग्राम एवं सूक्ष्म पोषक तत्व 15 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें। एवं इसके एक सप्ताह बाद ह्यूमिक एसिड 20%, फ्लुविक एसिड 5%, समुद्री शैवाल 10% @ 25 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें।
52
16
अन्य लेख