AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मूंग एवं उड़द से किसानों को होगा दोगुना फ़ायदा!
मंडी अपडेटAgrostar
मूंग एवं उड़द से किसानों को होगा दोगुना फ़ायदा!
👉खरीफ एवं रबी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, बेमौसम बारिश, पाला, जल भराव, ओला वृष्टि आदि से काफी नुकसान हो जाता है। ऐसे में किसानों को जायद में लगाई जाने वाली फसल से काफी उम्मीदें रहती है। ऐसे में यदि किसान को इसका उचित मूल्य न मिले तो उन्हें घाटा होने की भी सम्भावना रहती है। ऐसे में मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में सरकार ने किसानों के द्वारा गर्मी में लागी जाने वाली मूंग एवं उड़द फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर करने का निर्णय लिया है। 👉किसानों को होगा दोगुना फायदा मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने इसको लेकर कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने से किसानों को लगभग दोगुना फायदा होगा। गत वर्ष मॉर्केट में ग्रीष्मकालीन मूंग की बिक्री लगभग 4 हजार रूपये प्रति क्विंटल हो रही थी। सरकार ने समर्थन मूल्य पर 7 हजार 225 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की थी। 👉उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मंत्रि-परिषद ने मंगलवार 11 अप्रैल को हुई बैठक में भारत सरकार की प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान में प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) एवं मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF) में ग्रीष्मकालीन वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022-23) में मूंग एवं उड़द का पंजीकृत किसानों से उपार्जन, राज्य उपार्जन एजेंसी म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा किए जाने का निर्णय लिया है। 👉स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
1