गुरु ज्ञानAgroStar
मूँगफली में एग्रोस्टार डांज़ी से बीजोपचार का महत्व!
▶️ फसल उत्पादन में बीज की भूमिका अहम है।
▶️ एक स्वस्थ एवं उन्नत बीज ही अच्छे फसल का मुख्य आधार है।
▶️ किसान भाईयों, अनुसंशित किस्म जिसमें रोग/कीट रोधी क्षमता हो, ऐसे बीज का चयन करें।
▶️आज भी ऐसे किसानों की संख्या बहुत अधिक है, जो अनुपचारित बीज बोते है।
▶️इसलिए उपचारित बीजों के लाभों का प्रसार करना बहुत आवश्यक है।
▶️बीजोपचार के लाभ उत्तम पौधा , अच्छी गुणवत्ता, ऊँची पैदावार,अच्छी आय के रूप में दिखाई देती है।
▶️मूंगफली के फसल को शुरुवाती अवस्था में गोजा लट आदि कीट से मुक्त रखने के लिए बीज को बुवाई से पहले एग्रोस्टार डांज़ी (क्लॉथियानिडिन 50% डब्लूजी) 2.5 ग्राम / किलोग्राम बीज के हिसाब से बीजोपचारित करें।
🚨सावधानियाँ
✅ फसलों की बीज उपचारित निर्धारित मात्रा से ही करें।
✅ रसायनों के इस्तेमाल से पहले एक्सपायरी तिथि अवश्य देख लें।
✅ इस्तेमाल के बाद डब्बों अथवा थैलों को मिट्टी में आवश्यक दबा दें।
✅ रसायनों को बच्चों एवं मवेशियों से दूर रखें।
✅ स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।