AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मूँगफली में इल्ली का होगा सर्वनाश !
गुरु ज्ञानAgroStar
मूँगफली में इल्ली का होगा सर्वनाश !
🥜 मूंगफली की फसल में पत्ती खाने वाली इल्ली का नियंत्रण! 🐛 इस कीट की केवल सुंडी ही फसल को हानि पंहुचाती है। 🐛 इस कीट की सुंडी लंबी एवं भूरे रंग की होती है जिसके शरीर पर गहरे रंग भूरे रंग एवं पीले रंग की धारियां पायी जाती हैं। 🐛 मूँगफली में पत्ती खाने वाले इल्ली की समस्या बुवाई के 3-4 सप्ताह के बाद शुरू हो जाती है, 🐛 इसमें इल्ली/लट पत्ती में छेद करते है, जिससे पौधों का विकास अवरुद्ध हो जाता है, 🐛 इसके बचाव के लिए आप एग्रोस्टार अमेज-एक्स (इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी) कीटनाशी का छिड़काव करना चाहिए। 🥜 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
3
0