AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना की घोषणा…जानिए कौन और कैसे कर सकता है इसका इस्तेमाल !
योजना और सब्सिडीTV 9 Hindi
मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना की घोषणा…जानिए कौन और कैसे कर सकता है इसका इस्तेमाल !
ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने कोविड महामारी के चलते राजस्थान के छोटे किसानों को खेती के महत्वपूर्ण समय में सहायता पहुंचाने के लिए है.टैफे ने मुफ़्त ट्रैक्टर रेन्टल स्कीम” पेश की हैं ! यह स्किम 1 जून से 31 जुलाई , 2021 तक, 60 दिनों के लिए उपलब्ध है इस दौरान, एक हेक्टेयर या उससे कम भूमि वाले छोटे किसानों के कृषि कार्य हेतु, टैफे 41,800 से अधिक मैसी फ़र्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर तथा 1,16,700 कृषि उपकरण, बिना किसी किराए के एकदम मुफ्त उपलब्ध कराएगा. किसान टैफे के जेफार्म सर्विसेज़ ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-4200-100 का उपयोग कर ट्रैक्टर या कृषि उपकरण किराए पर ले सकते हैं योजना राजस्थान के कृषि विभाग और उनके जिला अधिकारियों के सहयोग से लागू की जाएगी ! स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
26
15
अन्य लेख