कृषि वार्तादैनिक भास्कर
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से किसानों को मिलेगा निशुल्क लाभ!
👉🏻 बजट घोषणा के मुताबिक प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों का पंजीयन एक से 10 अप्रैल तक किया जाएगा। योजना की शुरुआत एक मई से होगी।
👉🏻 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिकों, लघु व सीमांत किसानों को भी निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
👉🏻 इन्हें पंजीकरण करवाना आवश्यक है। अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रति वर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं। पंजीकरण, ऑनलाइन व ई-मि़ केंद्र से किया जा सकेगा। 1 से 10 अप्रैल तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिविर भी लगाए जाएंगे।
स्रोत:- दैनिक भास्कर,
👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!