मिर्च में कटुआ (कटवर्म) कीट का प्रकोप!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मिर्च में कटुआ (कटवर्म) कीट का प्रकोप!
किसान भाइयों मिर्च की फसल में कटुआ (कटवॉर्म) का प्रकोप होने पर ये कीड़े छोटे पौधों को रात्रि में  आधार से काट देते हैं तथा दिन में दरार वैगरह में छिप जाते हैं। इसके नियंत्रण के लिए 1 मिली०  क्लोरपाइरीफॉस1 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
22
5
अन्य लेख