AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मिर्च को कीट व रोगों से बचाएँ !
गुरु ज्ञानAgrostar
मिर्च को कीट व रोगों से बचाएँ !
👉आज के कृषि ज्ञान में हम जनेंगे मिर्च की फसल में शुरुवती अवस्था में कीट और रोग से बचाव के बारे में :- ● जैसा कि आप जानते हैं बदलते मौसम के चलते मिर्च की फसल में कीट और रोग का प्रभाव ज्यादा देखा जाता है, मिर्च के पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए उसे शुरू से ही कीटों और बीमारियों से बचाना चाहिए, 👉इसके लिए,हमें मिर्च की फसल में रसचूषक कीट के बचाव के लये थियामेथोक्सम 25% डब्लूजी, को 0.6 ग्राम प्रति लीटर की दर से फसल में प्रयोग करें। 👉फंगल रोगों की रोकथाम के लिए मैंकोजेब 63% + कार्बेन्डाजिम 12% WP को 2.5 ग्राम प्रति लीटर और साथ अच्छी वृद्धि और विकास के लिए ट्राईकॉन्टानॉल 0.1%ईडब्ल्यू को 2 मिली प्रति लीटर पानी के हिसाब से फसल में छिड़काव करें। 👉स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
2
अन्य लेख