AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मिर्च के पौधों के वृद्धि विकास एवं फूलों की बढ़वार के लिए!
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मिर्च के पौधों के वृद्धि विकास एवं फूलों की बढ़वार के लिए!
मिर्च की फसल अभी बढ़वार अवस्था में है। इसमें अधिक शाखाओं को लाने के दो तरीके हैं, पहला उचित उर्वरक एवं टॉनिक का छिड़काव कर। और दूसरा पौध रोपाई के 15 से 20 दिनों की अवस्था पर पौधों की तुड़ाई कर। तुड़ाई करते समय हमें कुछ सावधानियां रखनी चाहिए। जैसे धारदार औजार से कोमल काली को काटना चाहिए। पौधों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। तुड़ाई करने के बाद कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% डब्ल्यू.पी. @ 300 ग्राम को 200 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें। जिससे फफूंदी जनित रोग न लगें। इसके बाद NPK 19:19:19 @ 75 ग्राम एवं सूक्ष्म पोषक तत्व @ 15 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें। 45 दिनों की अवस्था पर NPK 00:52:34 @ 75 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें। इसके चार दिन बाद बोरॉन 1 प्रति लीटर पानी के हिसाव से छिड़काव करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
23
3
अन्य लेख