गुरु ज्ञानAgroStar
मिर्च की फसल में फूल झड़ने की समस्या का समाधान !
🌶 क्याआप भी मिर्च की फसल में फूल झड़ने की समस्या से हो😨 परेशान ??? तो चलिए जानते है इसके बचाव और उपाय !!
🌶 मिर्च में फूल आते समय पर वातावरण तनाव या पोषण/हार्मोन असंतुलन के कारण फूल गिरने की समस्या आती है
🌶 मिर्च के पौधे में पानी की कमी या अधिकता के कारण पौधे से फूल झड़ने लगते हैं।
🌶 मिर्च के पौधे की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त पानी डालें।
🌶 इसके बचाव के लिए एग्रोस्टार होल्ड ऑन (अल्फा नेफ्थिल एसिटिक एसिड 4.5% एसएल) पोषण उत्पाद का छिड़काव करना चाहिए।
🌶 स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।