सलाहकार वीडियो Agrostar India
मिर्च की फसल में थ्रिप्स का नियंत्रण।
🌶️🌶️किसान भाइयों थ्रिप्स बहुत ही छोटे पिले या सफ़ेद रंग के किट होते हैं जो मुख्य रूप से पत्तियों के आधार पर और पत्तियों के मध्य में घूमते हैं! ये पत्तियों से रस चूसते हैं जिसके कारण पत्तियों पे चाँदी के रंग के समान धारिया और भूरे धब्बे दिखाई देते हैं, इसकी रोक थाम और संपूर्ण जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक पूरा देखें!
स्त्रोत:- Agrostar India
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!