AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सलाहकार लेखAgrostar India
मिर्च की फसल में थ्रिप्स का नियंत्रण!
🌶️किसान भाइयों थ्रिप्स बहुत ही छोटे पीले सफ़ेद रंग के कीट होते हैं जो मुख्य रूप से पत्तियों के आधार पर और पत्तियों के मध्य में घूमते हैं! ये पत्तियों से रस चूसते हैं जिसके कारण पत्तियों पे चाँदी के रंग के समान धारिया और भूरे धब्बे दिखाई देते हैं! इसकी रोक थाम के लिए- 👉फिप्रोनिल 80 % डब्ल्यू जी @ 30 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में! 👉इमिडाक्लोरोपिड 70% डब्ल्यू जी @ 5 ग्राम प्रति पंप के माध्यम से ! 👉थियामेथोक्सम 12.6% + लैमडासीहैलोथ्रिन 9.5% @ 10 ग्राम स्त्रोत:- Agrostar India 👉प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
4
अन्य लेख