AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मिर्च की फसल में डाईबैक रोग का नियंत्रण!
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मिर्च की फसल में डाईबैक रोग का नियंत्रण!
मिर्ची की फसल में डाईबैक (टहनी मार) एक फफूंदी जनित रोग है। जिसमे सर्वप्रथम मुलायम शाखायें सुखनी आरंभ हो जाती हैं एवं बाद में या तो पूरी शाखायें सूख जाती है या पौधा मुरझा जाता है। इस रोग के लक्षण पौधे के ऊपरी भाग से आरंभ होकर नीचे की तरफ बढ़ते हैं। सूखी हुई टहनियों पर काले बिंदु जैसे आकार बिखरे होते हैं। इसके नियंत्रण के लिए अझोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाजोल - 18.3% एससी @ 240 ग्राम प्रति 250 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।
यंहा दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
11
1
अन्य लेख