AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मिर्च की नर्सरी में आर्द्र गलन (डेम्पिंग ऑफ) का नियंत्रण
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मिर्च की नर्सरी में आर्द्र गलन (डेम्पिंग ऑफ) का नियंत्रण
इस रोग का प्रकोप पौधे की छोटी अवस्था में होता है। जमीन की सतह पर स्थित तने का भाग काला पड़ कर कमजोर हो जाता है तथा नन्हें पौधे गिरकर मरने लगते हैं। नियंत्रण हेतु बीज को बुवाई से पूर्व मेटलैक्सिल-एम 31.8% ई.एस. @ 2 मिली प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से बीजोपचार कर बुवाई करें। नर्सरी आसपास की भूमि से 4 से 6 इंच उठी हुई भूमि में बनायें।
यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
21
0
अन्य लेख