AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मानसून सामान्य रहने का अनुमान – भारतीय मौसम विभाग
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
मानसून सामान्य रहने का अनुमान – भारतीय मौसम विभाग
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार इस बार मानसूनी सीजन में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी द्वारा जारी पहले पूर्वानुमान के अनुसार इस साल सामान्य से 96 प्रतिशत (पांच फीसदी कम या ज्यादा) बारिश होने का अनुमान है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन नायर ने दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि अलनीनो का प्रभाव कमजोर हुआ है। इस मानसून सीजन में देश में 96 प्रतिशत बारिश संभव है। मौसम विभाग की दूसरी भविष्यवाणी जून के पहले सप्ताह में आएगी।
आईएमडी के अनुसार मानसून दीर्घावधिक औसत (एलपीए) का 90 प्रतिशत से कम होने की संभावना 17 प्रतिशत है। जबकि सामान्य बारिश 90 से 96 प्रतिशत तक होने की संभावना 32 प्रतिशत है। इसके अलावा 96 से 104 प्रतिशत बारिश होने की संभावना 39 प्रतिशत और 110 प्रतिशत बारिश होने की संभावना 2 प्रतिशत है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रशांत महासागर में विषुवत रेखा के पास समुद्र के तापमान में कमी बनी हुई है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 15 अप्रैल 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
275
0