AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मात्र 45 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपए
योजना और सब्सिडीAgrostar
मात्र 45 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपए
● भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन उमंग पॉलिसी चला रही है। इस योजना के तहत 45 रुपए प्रतिदिन निवेश करने पर योजना की परिवपक्वता पर 27 लाख से अधिक रुपए मिलते हैं। योजना के तहत हर महीने 1350 रुपए और सालाना 16200 रुपए प्रीमियम देना होता है। ● यदि आपने यह पॉलिसी 30 साल के लिए खरीदी है तो इन वर्षों में आपके द्वारा जमा राशि 4.86 लाख हो जाएगी । मैच्योरिटी के अगले साल यानि 31वें साल से 100 साल तक आपको सालाना 40 हजार रुपए तक का रिटर्न मिलेगा। यानि की तकरीबन 27 लाख रुपए अधिक का लाभ मिलेगा। ● इसके अलावा पॉलिसीधारक की मृत्यु या विकलांग हो जाने पर कवर दिया जाता है। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाएगा। ● इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी में आपको छूट भी मिलती है। इस पॉलिसी का लाभ 90 दिनों से लेकर 55 साल तक के लोग ले सकते हैं। ● आप अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://licindia.in/ या नजदीकी एलआईसी की शाखा में विजिट कर सकते हैं। स्रोत:-AgroStar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
20
6
अन्य लेख