AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मात्र 10 रुपये में मिलेगा एलईडी बल्ब!
योजना और सब्सिडीPM Modi Yojna
मात्र 10 रुपये में मिलेगा एलईडी बल्ब!
👉🏻भारत केंद्र सरकार देश के उत्थान और प्रगति के लिए समय समय पर विभिन्न योजनाएं लाती रहती है। जिनमें से एक है PM LED Bulb Yojana. इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में दुनिया में सबसे सस्ते बल्ब बांटेगी। आप की जानकारी के लिए बताते चलें की सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत देश के ग्रामीण क्षेत्रों को रौशन करने के उद्देश्य से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी परिवारों को मात्र 10 रूपए में LED Bulb उपलब्ध कराएगी। साथ ही इन एलईडी बल्बों पर कुल मिलाकर 3 वर्षों की वारंटी दी जाती है। इस योजना के तहत 60 करोड़ एलईडी बल्ब मुहैया कराये जाएंगे। 👉🏻इस योजना के अंतर्गत देश के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक में 10 रूपए मात्र में सभी परिवारों को बल्ब प्रदान किये जाएंगे। इसी को ही ग्राम उजाला योजना के नाम से भी जाना जाता है। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड यानी EESL (Energy Efficiency Services Limited) के माध्यम से बिजली को देश के गाँव गाँव तक पहुंचाया जाएगा। EESL की सब्सिडियरी CESL (Convergence Energy Services Limited) है जिसने इस योजना को लांच किया है। इस योजना में पहले फेज के तहत तकरीबन 1.5 करोड़ LED Bulb दिए जाएंगे। 👉🏻इस योजना में 7 वाट वाले 30 लाख एलईडी बल्ब और 12 वाट वाले 70 लाख एलईडी बल्ब खरीदे जाएंगे। आप को बता दें की योजना में आने वाली कुल लागत में से 50% प्रतिशत खर्चे का वहन CESL और Syska द्वारा किया जाएगा। जबकि बाकी बचे हुए 50% प्रतिशत की लागत कार्बन क्रेडिट, राजस्व और राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेने वाले अवसर से निकाला जाएगा। दुनिया में सबसे सस्ते दाम में एलईडी बल्ब:- 👉🏻पीएम एलइडी बल्ब योजना के अंतर्गत मिलने वाले बल्ब सबसे सस्ते दाम में बिकने वाले बल्ब होंगे। जैसे की आप सभी जानते होंगे की वर्ष 2014 में ये LED बल्ब 310 रूपए में मिलते थे जो अब कम से कम 70 रूपए में मिल जाते हैं। लेकिन अब LED Bulb Yojana में मिलने वाले बल्ब सबसे सस्ते होंगे। इस योजना में ये एलईडी बल्ब मात्र 10 रूपए में मिल जाते हैं। ये हैं फायदे- 👉🏻आइये अब जानते हैं की इस योजना से क्या क्या फायदे हैं- 👉🏻एलईडी बल्ब योजना के अंतर्गत मात्र 10 रूपए में आप को एलईडी बल्ब मिलेंगे। जोकि सबसे कम कीमत है। 👉🏻बाकी बल्ब के मुकाबले ये बल्ब कम बिजली का उपयोग करते हैं। जिससे ऊर्जा की बचत होगी। 👉🏻ग्राम उजाला योजना के नाम से जाने जाने वाली योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र भी रौशन हो पाएंगे। वो भी बहुत ही कम कीमत में। 👉🏻इस योजना में ग्रीन एनर्जी योजना के अंतर्गत कार्बन उत्सर्जन कम करने का प्रयास किया गया है जिस से कार्बन क्रेडिट फण्ड जमा हो जाए। जिसका उपयोग वो देश के उत्थान के लिए कर सकते हैं। लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत:- 👉🏻योजना PM LED Bulb Yojana के तहत 10 रूपए में बल्ब प्राप्त करने के लिए आप को सबसे पहले कुछ आवश्यक दस्तवेजों की आवश्यकता होगी- 👉🏻आवेदक का आधार कार्ड 👉🏻पासपोर्ट साइज फोटो। 👉🏻पते का प्रमाण पत्र 👉🏻मोबाइल नंबर स्त्रोत- PM Modi Yojnaye, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
43
10
अन्य लेख