AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
महिलाओं को सरकार दे रही ये फायदा, हर महीने 6,000!
योजना और सब्सिडीAgrostar
महिलाओं को सरकार दे रही ये फायदा, हर महीने 6,000!
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में किसान भाइयों,सोलर पैनल की मदद से अपने जरुरत के हिसाब से आसानी से बिजली पैदा करना आसान हो जाता है और सरकार की तरफ से इसको लेकर सब्सिडी भी आसानी से मिल जाती है 👉गर्मी के इस मौसम में बिजली का बिल ज्यादाआने की वजह से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है और पावर कट ने लोगों को अलग से परेशा करना शुरु कर दिया है। ऐसे में आपको ग्रीन एनर्जी से काफी फायदा मिल सकता है। इससे बिजली की कौटती की मदद से राहत मिलेने के अलावा, इसके साथ महंगे बिल से निजात मिलना शुरु हो जाती है। इसके लिए आपको अपने घर पर मौजूद छत पर सोलर पैनल लगवाकर फायदा मिल जाएगा। 👉जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार की इस योजना का फायदा सिर्फ महिलाओं को मिलने जा रहा है। इस योजना के तहत उन बेरोजगार महिलाओं की मदद किया जाता है जिनकी आय न्यूनतम हो चुकी है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में देखा जाए तो पहली बार गर्भ धारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की शुरुआत हो जाएगी। 👉योजना का उद्देश्य मां और बच्चे दोनों की अच्छे से देखभाल करने का रखा गया है। जिसके लिए सरकार उनको 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का काम करती है। इस पैसे को सरकार 3 चरणों में देना अहम हो जाता है। पहले चरण में देखा जाए तो 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को मिलना शुरु हो जाता है वहीं, आखिरी 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में दिया जाता है। 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
4
अन्य लेख