योजना और सब्सिडीAgrostar
महिलाओं को मिलेंगे 12 हजार💸कब और कैसे उठायें लाभ?
👉मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू की है। योजना के तहत प्रदेश की गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए यानी सालाना 12000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना पर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 12 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
👉पात्रता
◆ आवेदक महिला राज्य की स्थाई निवासी होना चाहिए।
◆ महिला गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की होनी चाहिए।
◆ इस योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों बहनों को दिया जाएगा।
◆ योजना के तहत ग्रामीण महिलाएं अधिक लाभान्वित होंगी।
👉दस्तावेज़
◆ आधार कार्ड
◆ वोटर कार्ड/ पैन कार्ड / राशन कार्ड
◆ महिला का निवास प्रमाण-पत्र
◆ महिला का आयु प्रमाण-पत्र
◆ बैंक पासबुक
◆ फैमिली प्लानिंग का प्रमाण-पत्र
👉अभी इस योजना की सिर्फ घोषणा हुई है। इसके क्रियान्वयन में कम से कम तीन माह का समय लगेगा। योजना से संबंधित वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी।
👉स्रोत:- AgroStar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!