योजना और सब्सिडीTV9
महज एक बार भरें प्रीमियम और पाएं तगड़ा रिटर्न, जानिए स्कीम की खासियत !
💵"प्रिय किसान मित्रो, अगर आप भी अपने और अपने परिवार की बेहतर भविस्य के लिए बचत कर रहे हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन सही समय पे सही स्कीम में इन्वेस्ट करना समझदारी हैं.
👉🏻इसके लिए एलआईसी की निवेश प्लस एक अच्छी स्कीम है. इस पॉलिसी में आपको बीमा के अलावा निवेश का भी मौका मिलता है. इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने या नियमित अंतराल पर किस्त चुकाने की जरूरत नहीं है. आप महज एक बार प्रीमियम भरकर इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं.
4 तरह के फंड्स का मिलता है विकल्प
इस प्लान में 4 तरह के फंड उपलब्ध हैं. इनमें बॉन्ड फंड, सिक्योर्ड फंड, बैलेंस्ड फंड और ग्रोथ फंड शामिल है. आप इनमें से किसी में भी अपनी इच्छा के मुताबिक निवेश कर सकते हैं.
गारंटीड एडिशन है शामिल
एलआईसी के निवेश प्लस स्कीम में सिंगल को गारंटीड एडिशन के तौर पर जोड़ा जाता है. ये पर्सेंटेज में होता है. निर्दिष्ट पॉलिसी वर्षों के अंत में यूनिट फंड में जोड़ा जाएगा. जैसे- पॉलिसी वर्ष का 6 साल में पॉलिसी बंद करने पर 3% गारंटीड एडिशन, 10 वर्ष पर 4%, 15 साल में 5%, 20 वर्ष में 6% और 25 वर्ष में 7% गारंटीड एडिशन को आवंटित गारंटीकृत अतिरिक्त इकाइयों में परिवर्तित किया जाएगा. अब जिस तारीख से पॉलिसी ली गई है उसमें जोड़ा जाता है.
पॉलिसी के फायदे
1.निवेश प्लस के तहत अगर पॉलिसीहोल्डर पॉलिसी टर्म तक जिंदा रहता है, तो उसे मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है जो यूनिट फंड मूल्य के बराबर होता है.
2.इसमें फ्री-लुक पीरियड की भी सुविधा दी जाती है. इस दौरान ग्राहक पॉलिसी को वापस कर सकते हैं. यदि कंपनी से पॉलिसी सीधे खरीदी जाती है तो 15 दिन और ऑनलाइन खरीदी जाती है तो 30 दिन का फ्री-लुक पीरियड होता है.
3.अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट प्राप्त करने का अधिकार होता है.
4.इस पॉलिसी में कंपनी ग्राहकों को 6वें साल से आंशिक निकासी की अनुमति देती है.
स्त्रोत:- TV9
👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!