AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मसूर की फसल में माहू कीट का नियंत्रण!
सलाहकार लेखICAR - IIPR
मसूर की फसल में माहू कीट का नियंत्रण!
मसूर की फसल पर में तापमान सामान्य से अधिक होने की स्थिति में ही माहू का प्रकोप होता है। माहू पौधों के तने, पत्तियों और फलियों का रस चूस कर फसल को क्षतिग्रस्त करते हैं। बड़े क्षेत्रफल में बरानी मसूर की खेती में माहू कीट के अनियंत्रित प्रकोप से पैदावार में 70-80 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। ऐसे करें मसूर का अच्छा उत्पादन | KRISHAK JAGAT लक्षण:- माहू के शिशु और प्रौढ़ पौधों के कोमल पत्तियों, तनों, फूल व फलियों से रस चूस कर पौधों को कमजोर कर देते है जिससे पौधें मुरझा कर सूख जाते है फलियॉ सिकुड़ जाती है और फलियों में दानें नहीं बनते है। Black bean aphids are not fussy eaters | Ireland | The Times प्रबंधन:- 👉माहू के प्रबंधन के लिए सर्वप्रथम फसल का नियमित निरीक्षण कर माहू या किसान मित्र कीट की संख्या की आंकलन जरूरी हैं। 👉खेत से खरपतवार को निकाल दें। 👉माहू समूह जिस शाखा को क्षति करता है उसे शाखा सहित काट कर नष्ट कर दें। 👉माहू मधुस्त्राव करती है जिसको चीटियॉ खाती है और माहू को किसान मित्र कीट से बचाती है। इसलिए चिटियों को नष्ट कर दें। How to Get Rid of Aphids Permanently (Fast and Naturally) 👉नाइट्रोजन की अधिक मात्रा से माहू की क्षति और संख्या वृ़द्ध में सहायक होती है। इसलिए नाइट्रोजन को कम मात्रा में प्रयोग करें। 👉माहू के नियंत्रण में किसान मित्र कीट जैसे परभक्षी (लेडी वर्ड बीटिल, सिरफिड फ्लाई एवं डेमसेक बग) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिये जो सभी प्रकार के कीड़ों को मार दे उस प्रकार के कीटनाशी (आर्गेनोफास्फेट, कार्बामेंट और पायराथ्रोएट्स) का छिड़काव न करें। 👉2 प्रतिशत फोरेट से बीज उपचार करें या 1 किग्रा फोरेट प्रति हेक्टेयर की दर से मिट्टी में मिलायें । 👉डाइमेंथोएट 30 ई.सी. (400 ग्रा. सक्रिय तत्व/ली.) 500-600 ली./हे. की दर से छिड़काव करें या 0.5 प्रतिशत मेटामिक्स्टाक्स ऑक्सीडिमेटान 600 - 800 मिली प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें या फेनवलरेट (0.02) का छिड़काव करें या साइपरमेथ्रिन (0.004) छिड़काव करें। 👉10 से 12 दिन पश्चात यह छिड़काव दुबारा करें। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक करें। स्रोत:- ICAR - IIPR, प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
4