योजना और सब्सिडीAgrostar
मसालों की खेती के लिए मिलेगा अनुदान!
👉मसाला क्षेत्र विस्तार योजना का उद्देश्य गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों के माध्यम से चुनिंदा मसाला फसलों के क्षेत्र विस्तार एवं उत्पादन में वृद्धि करना है। यह योजना प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों के लिए है।
👉योजना में चयनित फसलें : बीजवाली मसाला फसलें एवं कंद वाली फसलें जैसे की हल्दी एवं अदरक।
योजना में लाभ :
◆ मसाला फसलों में बीज की लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 10,000/- रूपये प्रति हेक्टेयर तक अनुदान देय होगा ।
◆ जड़ एवं कंद वाली व्यवसायिक फसल जैसे की लहसुन, हल्दी एवं अदरक आदि उत्पादन हेतु रोपण सामग्री की लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50,000/- रूपये प्रति हेक्टेयर तक अनुदान देय होगा।
◆ वनाधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त कृषक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
◆ कृषक जितने क्षेत्रफल में चाहें खेती कर सकते हैं परन्तु अनुदान न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर एवं अधिकतम 2.00 हेक्टेयर पर ही देय होगा ।
◆ उन्ही कृषकों को मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा जो वर्तमान में मसालों की खेती नहीं कर रहे हैं।
👉मसाला फसलों की खेती पर अनुदान हेतु:- ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
👉स्त्रोत:-Agrostar,
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!