समाचारजी न्यूज़
मध्यप्रदेश में कब होगा चुनाव !
👉मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. शिवपुरी जिले की नरवर नगर परिषद में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी किया है. आयोग ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के आदेश के बाद ये फैसला लिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान 6 मार्च को होंगे और इसके परिणाम 9 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
👉पार्षद करेंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव
नरवर नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन 11 फरवरी से जमा होंगे. प्रत्याशी 18 फरवरी तक नामांकन जमा कर सकते हैं. मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराए जाएंगे. नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. इसके लिए चुने हुए पार्षद वोट करेंगे।
👉ये आरक्षण होगा लागू
नगर परिषद नरवर का निर्वाचन हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के 8 फरवरी 2022 को पारित आदेश के परिपालन में कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग सचिव बीएस जामोद ने बताया कि चुनाव एक जनवरी 2021 की प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार होंगे. वहीं महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण, 21 अक्टूबर 2014 में प्रकाशित आरक्षण सूची और कलेक्टर द्वारा कराए गए वार्ड आरक्षण के अनुसार होगा।
👉चुनाव संबंधी मुख्य जानकारी -
- मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।
- नामांकन पत्र 11 फरवरी 2022 से लिये जाएंगे।
- 18 फरवरी 2022 नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी डेट है।
- नामांकन पत्रों की जांच 19 फरवरी को होगी।
- नाम वापस लेने की आखिरी डेट 21 फरवरी है।
- 21 फरवरी को ही चुनाव चिंन्ह बांटे जाएंगे।
- परिणामों की घोषणा 9 मार्च को सुबह 9 बजे होगी।
स्त्रोत:- Zee News ,
👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!