मौसम की जानकारीSK Agriculture
मध्यप्रदेश का साप्ताहिक मौसम अनुमान!
👉🏻किसान मित्रों मध्यप्रदेश के मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलने वाला है 25 से 28 जनवरी तक काफी ज्यादा ठंड होगी और बारिश की भी संभावना है, कुछ जिलों में भारी ठंड देखने को मिलने वाली है, इनमे कुछ इलाके शामिल है - ग्वालियर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, शाजापुर, इंदौर, मुरैना, दंतिया, शिवपुरी, पन्ना, खरगोने, खंडवा, झाबुआ, सिंगरौली, रीवा, सतना, रतलाम, राजगढ़, श्योपुर अन्य सभी इलाकों में मौसम सामान्य बना रहेगा।
👉🏻ऐसे में फसलें (जैसे -सरसों, गेंहू, चना, प्याज, लहसुन एवं अन्य में ऐसे समय पर सल्फर का छिडकाव अत्यधिक लाभकारी रहता है, इसके लिए आप सल्फर मैक्स , सेल्जिक, टेबुल, संचार, स्टेलर, सिलिकॉन - जैसे उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते है।
👉🏻फसल को ठंड से बचाव के लिए नाइट्रोजन वाले उर्वरक का प्रयोग कम करना चाहिए।
👉🏻चना, सरसों, गेहू, टमाटर, मिर्च की फसल में अच्छी बढवार के लिए सल्फर मैक्स 6 किलोग्राम और सेल्जिक 3 किलोग्राम तथा संचार 10 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए।
👉🏻स्त्रोत:- sK Agriculture,
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!