AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मधुमक्खी पालन है फायदे का कारोबार, लेकिन रखना पड़ता है इन बातों का ध्यान!
सलाहकार लेखAgrostar
मधुमक्खी पालन है फायदे का कारोबार, लेकिन रखना पड़ता है इन बातों का ध्यान!
👉🏻 देश की 60 फीसद से भी अधिक आबादी कृषि क्षेत्र में संलिप्त है. ऐसे में कृषि से संबंधित कई ऐसे व्यवसाय हैं, जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. इसी कड़ी में हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में मधुमक्खी पालन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आत्मसात कर आप मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. यह जानकारी हमें आईसीएआर में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ बलराज से हुई खास बातचीत के आधार पर प्राप्त हुई है. आप हमें मधुमक्खी पालन के बारे कुछ मलूभूत बातें बताइए? 👉🏻 देखिए, मधुमक्खियां विभिन्न प्रकार की होती हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस पूरी पृथ्वी पर कुल 20 हजार प्रकार की मधुमक्खियां हैं, लेकिन उसमें से सिर्फ 4 प्रकार की मधुमक्खियां ही शहद दे सकती हैं, जिनका आमतौर पर व्यापार भी किया जाता है. हमारे देश में इन चारों प्रकार की मधुमक्खियां पाई जाती है. बेरोजगार या अन्य लोग इस कारोबार को शुरू कर अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने में कितना खर्चा आता है? 👉🏻 वहीं, इस व्यवसाय को शुरू करने में कितना खर्चा लगता है? तो औसतन इस कारोबार को शुरू करने में 60 हजार रूपए तक का खर्चा लगता है. क्या हम इसे फिक्स मान लें? 👉🏻 नहीं, ऐसा नहीं है. देखिए, व्यवसाय में लगने वाली पूंजी उस व्यापार के आकार पर निर्भर करती है. अगर व्यापार का आकार बड़ा है, तो लाजिमी है कि इसमें लगने वाली पूंजी भी बड़ी होती है. शुरूआत में आप पांच बॉक्स से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. अगर आप पांच बॉक्स से इस व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो कुल लागत आपकी 20 हजार रूपए आएगी, चूंकि एक बॉक्स की लगात तकरीबन 4 हजार रूपए तक की होती है. मुनाफा कितना कमा सकते हैं? 👉🏻 वहीं, अगर इसके एवज में मिलने वाले मुनाफे की बात करें, तो एक बॉक्स से आप कुल 3 हजार रूपए कमा सकते हैं. आपके पास बॉक्स की संख्या जितनी ज्यादा होगी. आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे. कहां से मिलेगी बॉक्स और मधुमक्खी 👉🏻 देखिए, बॉक्स की बात बाद में करेंगे, पहले तो मधुमक्खी की बात कर लेते हैं कि आप इसे कहां से पाप्त कर सकते हैं. आप इसे नेशनल बी बोर्ड द्वारा प्रमाणित संस्थाओं से प्राप्त कर सकते हैं. आप यह बोर्ड उद्यान विभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं. क्या-क्या हैं मधुमक्खी से आय के स्रोत 👉🏻 मधुमक्खी से आप आय की दृष्टि से न महज शहद प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल कई प्रकार की औषधि निर्माण में भी किया जाता है, जिससे आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं. मधुमक्खी से आप मोम भी प्राप्त कर सकते हैं. मधुमक्खी से प्राप्त होने वाली औषधि स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर मानी जाती है. मधु का नियमित सेवन करने से तदेपिक (टीबी), अस्थमा, कब्जियत, खून की कमी, रक्तचाप जैसी बीमारियां नहीं होती है, इसलिए मार्केट में हमेशा इनकी डिमांड बरकरार रहती है. कब-कब होता इनका व्यवसाय 👉🏻 तो मधुमक्खी पालन का व्यवसाय आप पूरे साल कर सकते हैं, लेकिन सरसों के सीज़न में इसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही रहती है. ऐसा कोई नियम नहीं बना है कि आप इसी महीने करें या उस महीने नहीं करें. आप जब चाहे तब अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
3
0