AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के लिए सरकार ने आवंटित किए 500 करोड़ रुपये
कृषि वार्ताAgrostar
मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के लिए सरकार ने आवंटित किए 500 करोड़ रुपये
👉केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन कार्यालय में अमूल शहद के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मत्स्य व पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, कृषि राज्यमंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे उपस्थित रहे। 👉कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि देश में समेकित कृषि प्रणाली के हिस्से के रूप में मधुमक्खी पालन के महत्व को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के भाग के रूप में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के लिए 3 वर्ष हेतु 500 करोड़ रुपए आवंटित किए है. इसी दिशा में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड और राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सहयोग से अमूल शहद का शुभारंभ किया गया। 👉कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मीठी क्रांति के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के समग्र प्रोत्साहन और विकास के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के माध्यम से योजनाएं लागू की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य कृषि और गैर कृषि परिवारों के लिए आमदनी और रोजगार संवर्धन के उद्देश्य से मधुमक्खी पालन उद्योग के समग्र विकास को प्रोत्साहन देना, कृषि व बागवानी उत्पादन को बढ़ाना और मधुमक्खी पालन के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण है। 👉कैलाश चौधरी ने कहा कि मधुमक्खी पालन को लेकर जागरूकता और क्षमता निर्माण, मधुमक्खी पालन के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, आय बढ़ाने में तकनीक का मधुमक्खियों पर प्रभाव और कृषि व बागवानी उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार के लिए एनबीएचएम के अंतर्गत 2,560 लाख रुपये की 11 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। स्रोत:- Agrostar, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
0
अन्य लेख