गुरु ज्ञानAgrostar
मटर में सिंचाई कब करें ?
🌱मटर में सिंचाई कब करें ?😮
‣अच्छे अंकुरण के लिए बिजाई से पहले सिंचाई जरूर करनी चाहिए।
‣मटर की उन्नत खेती में प्रारंभ में मिट्टी में नमी और शीत ऋतु की वर्षा के आधार पर 1-2 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है।
‣पहली सिंचाई फूल आने के समय और दूसरी सिंचाई फलियां बनने के समय करनी चाहिए।
‣ इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हल्की सिंचाई करें और फसल में पानी ठहरा न रहे।
‣यदि इस अवस्था में पानी की मात्रा कम जाती है तो आगे जाके फूल की गिरावट या फली में दाने ना बनने की समस्या का सामना करना पड सकता है ।
‣इसकी वजह से पैदावार भी कम प्राप्त हो सकती है।
🌱स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।