AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मटर में फलियों के अच्छे विकास के लिए!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
मटर में फलियों के अच्छे विकास के लिए!
मटर में फलियों के उचित विकास के लिए मृदा परीक्षण के आधार पर खाद व उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। सामान्यतः गोबर या कम्पोस्ट खाद 50 क्विंटल प्रति एकर खेत की तैयारी के समय दे । रासायनिक खाद के रूप मे 50 कि.ग्रा. डीएपी एवं 25 कि.ग्रा. म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति एकड़ बीज बुवाई के समय दिया जाना चाहिये। फली में दाने भरने के समय 00:52:34 पानी मे घुलनशील उर्वरक 45-75 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी मे घोलकर छिडकाव करें। स्रोत:-एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद! "
2
0